भीलवाड़ा / अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक ज़िन्दरास ग्राम मे राजकीय विद्यालय में हुई।बैठक का उदघाटन प्रभु राम की तस्वीर पर प्रांत के मंत्री विनीत द्विवेदी , कार्यकारी जिलाध्यक्ष गोपाल तेली , ग्रामीण राष्ट्रीय बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा , राष्ट्रीय मजदूर परिषद जिला अध्यक्ष पूरन तेली , उदल सिंह के द्वारा दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विनीत द्विवेदी ने बताया राष्ट्रीय दल के कार्यकर्ताओं के कार्यकर्ताओ को हिन्दू समाज मे छुआ छूत मिटाकर कर समाज को संगठित करने का कार्य करना चाहिए।राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए संकल्प करना चाहिए।
वीर हिन्दू विजेता हिन्दू अभियान के तहत देश भर में युवाओं को व्ययाम करने प्रेरणा देने का काम राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा चलाया जाएगा।जिससे लाखो युवा जुड़ सके।
ग्राम इकाई का गठन करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल तेली
राष्ट्रीय बजरंगदल जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ग्राम अध्यक्ष उदय सिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष जीवन गुर्जर,राष्ट्रीय बजरंगदल अध्यक्ष ईश्वर गुर्जर,उपाध्यक्ष जगदीश गाडरी,महामंत्री कमलेश लुहार मीडिया प्रभारी संवार लुहार को मनोनीत किया गया।सभी नवीन दायित्व वान पदाधिकारियो का स्वागत राष्ट्रीय मजदूर परिषद जिला अध्यक्ष पूरन तेली ने माला, भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। बैठक में राष्ट्रीय बजरंगदल के नारायण जाट,लोकेश खटीक,रामनिवास गुर्जर, कैलाश शर्मा,मनोहर गाडरी उपस्थित थे।