भीलवाड़ा / उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत सोमवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रही ।उद्योग मंत्री ने देवनारायण जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में सवाईभोज व मालासेरी पहुंच भगवान देवनारायण के दर्शन किए व देवनारायण भगवान की श्रृंगार आरती में शामिल हुई ।श्रीमती रावत का जगह जगह लोगों ने बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर व भगवान देवनारायण की फ़ोटो भेंट कर स्वागत किया गया।
उद्योग अधिकारियों से इन्वेस्टमेंट सम्मिट की ली जानकारी व दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इस अवसर पर श्रीमती रावत ने ज़िला उद्योग अधिकारी से हाल ही में हुए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट सम्मिट की जानकारी ली एवं इन्वेस्टमेंट सम्मिट के दौरान हुए एमओयू व एलओआई से संबंधित किसी भी विभागीय समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए ।उन्होंने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने को कहा जिससे कि स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो । इस दौरान कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण मौजूद रहे ।