युवा जनहित सेवा समिति रजि. भीलवाड़ा द्वारा नवनियुक्त जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ई-गवर्नमेन्ट राजस्थान अवार्ड मिलने पर बुके देकर मुबारकबाद दी एवं यू.आई.टी. के अध्यक्ष होने के कारण विवेकानन्द नगर क्षैत्र बी.एस.एल. मिल के सहारे-सहारे जो कच्चा नाला बना हुआ है, उसे पक्के करने की मांग की गई।
समिति अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का ने जानकारी देते बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा तकमीना बना दिया गया है परन्तु वित्तीय स्वीकृति जिला कलेक्टर द्वारा ही दी जा सकती है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही न्यास बोर्ड बैठक में स्वीकृति जारी कर दी जायेगी। इस अवसर पर सहवृत पार्षद जहुर अली डायर, वरिष्ठ समाजसेवी पण्डित चांदमल जोशी आदि मौजूद थे।