नई दिल्ली. कोरोना को ठीक करने वाला देश का पहला नेजल स्प्रे बनकर तैयार है. बुधवार को ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स और उसकी साझेदार कनाडाई बायोटेक कंपनी (Biotech Company) ने इस स्प्रे को बाजार में उतारा है. यह स्प्रे कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित वयस्कों के इलाज के लिए कारगर होगा. यह स्प्रे उन वयस्कों के लिए है जिनके संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा अधिक है. इससे पहले भारत के महा औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) से इसकी मंजूरी मिल चुकी है.
फैबीस्प्रे को नाक के भीतर ही कोविड-19 के वायरस को नष्ट करने के लिए बनाया गया है, ताकि वह फेफड़ों तक नहीं पहुंच सके. ग्लेनमार्क को देश के दवा नियमक, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) से नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे त्वरित अनुमोदन प्रक्रिया के विनिर्माण और विपणन का त्वरित अनुमोदन प्राप्त हो गया है.