भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेस्कर के निधन पर मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने गहरा शोक प्रकट करते हुये शोक प्रकट किया।समिति के सदर हाजी शरीफ खां पठान, नायब सदर रमजान मोहम्मद सौरगर ने लता दीदी को एक महान गायक कलाकार बताते हुये उनके निधन को हम सभी के लिये अपूरणीय क्षति बताया।