भीलवाड़ा/ जिले में रविवार को 1939 लोगों की जांच में 129 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। रोगियों की संख्या धीरे-धीरे कम होने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे ने भी राहत की सांस ली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार आसींद में 1, बापू नगर में 9, चपरासी कॉलोनी में 5, चंद्रशेखर आजाद नगर में 8, जहाजपुर में 8, काशीपुरी में 6, कोटड़ी में 12, मांडल में 25, मांडलगढ़ में 13, रायपुर में 1, सांगानेरी गेट में 5, सांगानेर में 7, शाहपुरा में 7, शास्त्री नगर में 8, सुभाष नगर में , सुवाणा में 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं।
next post