भीलवाड़ा / कोरोना संक्रमण के मामले में सोमवार को जिले में गिरावट दर्ज की गई । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जिले में 745 व्यक्तियों की जांच में 105 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं । इनमें आसींद 11, बनेड़ा 2 , बापूनगर 18 , चपरासी कॉलोनी 3, चंद्रशेखर आजाद नगर 1 , गंगापुर 18 , काशीपुरी 1 , मांडलगढ़ 9 , रायपुर 17 , सांगानेर 4 , शास्त्री नगर 11 सुभाष नगर 5 एवं एक संक्रमित सुवाणा में मिला है ।
next post