श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति व आयुर्वेद अस्पताल, महात्मा गांधी परिसर के संयुक्त तत्वाधान में लगाये गये शिविर में 112 रोगी लाभान्वित हुये। सभी रोगियों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायी गई व निःशुल्क परामर्श दिया गया। दवाईयाँ अपना घर वृद्धाश्रम में भी दी गई। अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर में डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. मोहिनी मीणा व नर्स अंजना शर्मा ने सभी रोगियों को देखकर दवाईयां दी। इस शिविर में सुभाष गर्ग, श्यामसुन्दर पारीक व दयाशंकर शुक्ला ने सेवाऐं दी।
previous post