इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड में इंडियन वर्ल्ड एवं एम्बेसेडर ऑफ पेट्रियोटिज्म में दर्ज हुआ नाम….
कांवलिया परिवार की लाडली बेटी ’’बोधि टेलर’’ ने महज 3.9 वर्ष की छोटी उम्र में – 73वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिज्ञा प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर ’’ सबसे कम समय में राष्ट्रीय प्रतिज्ञा अंग्रेजी में बोलकर ’’ अपने परिवार सहित देश का नाम रोशन किया है। पी.सी. शर्मा के सानिध्य में बोधि टेलर ने राष्ट्रीय प्रतिज्ञा प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया तथा इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड में इंडियन वर्ल्ड एवं एम्बेसेडर ऑफ पेट्रियोटिज्म में अपना नाम दर्ज कराकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि अपने प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया है।