आचार्य श्री की पुण्य स्मृति में किया दान पुण्य
शहर महिला मंडल ने आचार्य सोहन लाल मसा के पच्चीसवें पुण्य स्मृति दिवस को दान पुण्य कर मनाया
भीलवाड़ा / शहर महिला मंडल ने आचार्य सोहन लाल मसा के पच्चीसवें पुण्य स्मृति दिवस को दान पुण्य कर मनाया । इस मोके पर भीषण ठंड से ठिठुर रहे अभावग्रस्त व्यक्तियों को कम्बल वितरित कर सम्बल प्रदान किया । शहर महिला मंडल महामंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि महिला मंडल की बहनों के सामूहिक प्रयासों के तहत 40 बहनों का एक समूह भीलवाड़ा की कच्ची बस्ती में रह रहे ज़रूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचा ओर उन्हें इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल प्रदान कर पुण्य अर्जित किया ।
शहर अध्यक्ष मंजू सिंघवी ने बताया कि इस कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जहां महिलाएं घरों में ठिठुर रही है वहां पर वह बहार अलग-अलग स्थानों पर जाकर ठिठुर रहे जरूरतमंद व्यक्तियों को सेवा परोपकार की भावना से कंबल प्रदान कर उन्हें सर्दी से निजात दिलाई । इस मोके पर मंडल संरक्षिका सुशीला छाजेड़ व प्रेम बाई खमेसरा ने कहा कि शहर महिला मंडल का सेवा भाव क़ाबिले तारीफ़ है । इस अवसर पर उपाध्यक्ष ललिता पीपाड़ा , अजबदेवी लोढ़ा , इंदिरा खमेसरा , सुशीला खमेसरा , चंचल छाजेड़ , तारा छाजेड़ , पिंकी कोठारी , अर्पिता खमेसरा , ऋषि खमेसरा , तरंग जैन , नम्रता जैन , नमिता डांगी , ललिता खमेसरा , डिंपल सिंघवी , जय श्री सिसोदिया , वंदना बिलवाडीया , मीना पगारिया , रेखा नानेचा , अरुणा पोखरना , रेखा डांगी , ज्योति कोठारी , सुनीता बागचार , इंदु खटोड़ , नीता खटोड , लाड देवी बम्ब , पुष्पा चोपड़ा , मंजू खमेसरा , सुनीता डांगी , मेघा भंसाली सहित बताया कि संघ के सदस्य ललित लोढ़ा , प्रदीप सिसोदिया , पिंटू बिलवाडिया , बलवंत नानेचा मोजूद रहे ।