जीव दया कार्यक्रम : महिला मंडल ने किए सेवा कार्य
News

भीलवाड़ा / शहर महिला मंडल के तत्तवाधान में यमुना विहार काईंन हाउस में लम्पी वायरस के बाद बेज़ुबान गोवंश की सार सम्भाल करते हुए हरे चारे एंव पीने के लिए पानी का प्रबंध किया गया ।मंडल महामंत्री मधु लोढ़ा ने आयोजन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गो वंश में फैले लम्पी वायरस से निदान मिलने के बाद निरीह गो वंश की सार सम्भाल एंव उचित देखभाल जीव दया कार्यक्रम के तहत शहर में तीन स्थानों पर बेज़ुबान पशुओं की सहायतार्थ सेवा का कार्य किए गये । इसी क्रम में काईंन हाउस जमुना विहार में चारे की गाड़ी उपलब्ध करवाई गई ।इस दौरान मंडल की सदस्यों ने दो सो से अधिक गो वंश को हरा चारा खिला उनके स्वास्थ की मंगलकामना की । मंडल अध्यक्षा मंजु सिंघवी के सानिध्य में तालाब में मछलियों के लिए बहनों के द्वारा आटे की गोलियां व चने खिलाए गये ।संरक्षिका सुशीला छाजेड़ व प्रेम बाई खमेसरा के सानिध्य में दादी धाम स्थित मंदिर में कबूतरों के लिए अनाज मक्की की बोरी डलवाई गई । उपाध्यक्ष अजब देवी लोढा और जय श्री सिसोदिया के सानिध्य में नागोरी गार्डन स्थित बीमार पशुओं के लिए आवश्यक दवाइयां , इंजेक्शन फिनाइल की बोतलें प्रदान की एंव गो वंश को गुड खिलाया गया । आयोजन के दौरान नम्रता बागचर् , अर्पिता खमेसरा , सुशीला खमेसरा , इंदिरा खमेसरा ,आजाद सुराणा, मंजू खमेसरा ,नमिता डांगी, नीता खटवड ,सुशीला खमेसरा, डिंपल सिंघवी , इशिता खमेसरा, लाड देवी बाफना, तरंग बागचार , रेखानानेचा ,सरिता पोखरना, पुष्पा मुलावत , सुनीता बागचर् ,ज्योति कोठारी, पिंकी कोठारी, संगीता सिसोदिया, चंद्रकला जैन मोजूद रही ।