कोटा/बूंदी. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) की ओर से कांग्रेस (Congress) को लेकर दिये गये बयान के बाद राजस्थान में राजनीति गरमा गई है. पूनिया की ओर से कोटा में कांग्रेस की तुलना जूते से करने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है. उनके इस बयान के बाद जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाये वहीं उनका काफिला रोककर उस पर पथराव कर दिया. कांग्रेस जहां बयान को लेकर आक्रोशित है वहीं बीजेपी (BJP) पूनिया पर हमले को लेकर. अब इस मामले में बयानबाजी भी तीखी होती जा रही है. इससे माहौल लगातार गरमाता जा रहा है. धरने-प्रदर्शन और कड़वाहट भरे बयानों की बयार बह रही है. अब इस मामले में बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विवादास्पद बयान दिया है.
बीजेपी के विधायक एवं प्रदेश महासचिव मदन दिलावर ने कोटा में देर रात प्रदर्शन के दौरान आईजी को धमकी दी कि अगर सतीश पूनिया की कार पर हमला करने वाले कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया तो बीजेपी के नेता कांग्रेसी नेताओं को पटक-पटककर मारेंगे. उन्हें सड़क पर नहीं निकलने देंगे. बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं ने रविवार को रातभर कोटा में आईजी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि सतीश पूनिया की कार पर हमला करने वाले कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार करे. पुलिस इस मामले में दो कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है.