भाजपा विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु प्रकोष्ठ (डीएनटी प्रकोष्ठ) भीलवाड़ा के तत्वाधान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में शाहपुरा के आमली बंगला में हुई घुमंतू समाज के सैकड़ों परिवारों के निवास पर दबंगाईयो द्वारा जेसीबी चलाए जाने को लेकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम आज जिला कलेक्ट्री में ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शाहपुरा के आमली बंगला रामदेव जी की ढाणी में हुई दबंगों के द्वारा मारपीट ज्यादती बेखोप दबंगता दिखाना प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका के साथ संरक्षक की भूमिका निभा रहा है,तथा दौषियो को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए पुनर्वास व्यवस्था के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए जाए को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन देने में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डीएनटी प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान राजकुमार मालावत, जिला महामंत्री बाबूलाल टाक,जिला संयोजक भागचंद झांझावत,सहसंयोजक भवर नाथ कालबेलिया, सह संयोजक लीला देवी बंजारा, पूर्व जिला महामंत्री,वर्तमान जिला कार्यकारिणी सदस्य डीएनटी प्रकोष्ठ रोडू बंजारा ,जगदीश दास रंगास्वामी, नाहर सिंह बंजारा, बाली बाई बागरिया, किशनदास रंगास्वामी, कालू दास रंगास्वामी, गोपालदास रंगास्वामी, प्रकाश दास रंगास्वामी, भंवर दास रंगास्वामी तथा सैकड़ों महिलाएं व कार्यकर्ता डीएनटी प्रकोष्ठ भाजपा उपस्थित थे।

