अखिल भारतीय मेवाडा गाडरी महासभा की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजूलाल गाड़री नागदा के निर्देशन पर युवा प्रदेशाध्यक्ष देवीलाल गाडरी चितौड़ ने की। जिसमें मेवाड़ संभागीय युवा अध्यक्ष पद पर भैरूलाल गाडरी (खायडा) व प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर गोपाल गाडरी (सरदार नगर), प्रदेश सचिव उदयलाल गाडरी (उदलियास) को पद पर मनोनीत किया। यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू गाड़री प्रतापगढ़ ने दी। जल्द ही मेवाड़ संभाग कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।