अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के दिये निर्देश
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यो के बेहतर क्रियान्वयन व पारदर्शिता के उद्देश्य से जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिलें के सभी उपखण्ड अधिकारियों ,तहसीलदार व विकास अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यो का औचक निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किये । जिला कलक्टर मोदी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह मौके पर पहुंच कर श्रमिकों की उपस्थिति,मस्टरोल, कार्य पत्रावली ,जाॅब कार्ड आदि की जाॅच करना सुनिश्चित करे साथ ही कार्यो की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जावे। कार्यस्थल पर श्रमिकों द्वारा टास्क पूरा किया गया है अथवा टास्क का मस्टरोल मे सही अंकन किया गया है अथवा नही उक्त सभी बिन्दुओं का निरीक्षण के दौरान ध्यान रखने तथा कार्यो पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गयें। जिले में शनिवार को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यो पर सभी अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किये गये। जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं जिलें की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा सिंह ने पंचायत समिति माण्डल की ग्राम पंचायत संतोषपुरा में मनरेगा अन्तर्गत नहर के कार्य व संतोषपुरा से माली खेड़ा ग्रेवल सडक कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने माण्डल उपखण्ड अधिकारी पुजा सक्सेना को मनरेगा अन्तर्गत कार्यो को गुणवत्तापूर्ण करवाने तथा शत प्रतिशत महिला मेट नियोजन करवाये जाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समिति बनेडा की ग्राम पंचायत बालेसरिया में विद्यालय, मनरेगा के तहत प्रगतिरत नर्सरी विकास कार्य व बालेसरिया तालाब के कार्य का निरीक्षण किया।
मोदी ने उपस्थित श्रमिकों से चर्चा की और कार्य पर टास्क पूरी करने हेतु श्रमिको को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने पंचायत समिति हुरडा की ग्राम पंचायत कंवलियास के ग्राम गोविन्दपुरा के अन्तर्गत ठोस तरल कचरा प्रबन्धन हेतु तैयार किये जा रहे प्रोजक्ट का भी निरीक्षण किया । पंचायत समिति हुरडा के तहसीलदार व विकास अधिकारी ने ग्राम गोविन्दपुरा में अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किये जा रहे उद्यान ,सार्वजनिक शौचालय, ऑक्सीजन हाॅउस के बारे में जिला कलक्टर को अवगत करवाया। जिला कलक्टर मोदी ने सभी अधिकारियों व सरपंच कंवलियास को गोविन्दपुरा गांव को माॅडल गांव के रूप में तैयार करने की बात कही । सरपंच कंवलियास श्रीमती सीमा देवी द्वारा आगामी 2 से 3 माह में प्रोजेक्ट के अनुसार कार्य पूर्ण करवाने का विश्वास दिलाया गया जिला कलक्टर द्वारा ग्राम पंचायत गागेडा माॅडल तालाब के कार्य को देखकर उसकी भी सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।