कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से आयोजित हुई । बैठक में गोयल ने दस्तावेजों की पूर्ण रूप से जांच कर परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण को कहा। जिला सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के बाद प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एन के राजौरा, नगर विकास न्यास के सचिव अजय आर्य, भीलवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ओमप्रभा सहित अन्य अधिकारीगण तथा समस्त उपखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।