जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र में गुढ़ा ग्राम में गेगंस्टर आनंदपाल सिंह सांवराद की मूर्ति का अनावरण होगा। रावणा राजपूत समाज के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष कमलेश गुढ़ा ने बताया कि मांडल विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ा ग्राम में रावणा राजपूत समाज के बेटे, किसान के बेटे स्व.आनंदपाल सिंह जी चौहान की मूर्ति 3 फीट उचे एवं 2 फीट चौड़े पत्थर से 51000/-रुपए की लागत से तैयार की जा रही है। गुढ़ा ने बताया कि रावणा राजपूत समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रबुद्ध व्यक्तियों के सानिध्य में मूर्ति अनावरण किया जायेगा। आपको ज्ञात हो कि पिछली वसुंधरा राजे जी की सरकार में गैंगस्टर आनंद पाल सिंह के अनकाउटर पर रावणा राजपूत समाज और राजपूत समाज के लोगों ने फर्जी बताकर सरकार को घेरकर सी.बी.आई. जांच की मांग की थी।