इण्डियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा राजस्थान एवं भिश्ती सक्का बिरादरी विकास समिति रजि. भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में यूथ प्रदेश अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व स्वायत्त शासन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भीलवाड़ा यूथ जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अब्बासी ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार द्वारा भिश्ती कर्मचारियों के पदों को समाप्त कर दिया गया था, जिन्हें बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल एवं शहर कलेक्टर एन.के. राजोरा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संरक्षक इशाक बागवान, राजस्थान भिश्ती समाज सुधार समिति के जिलाध्यक्ष मोहम्मद, लतीफ अब्बासी, भिश्ती सक्का बिरादरी विकास समिति के सदर फखरूद्दीन भिश्ती, वरिष्ठ समाजसेवी पण्डित चांदमल जोशी आदि उपस्थित थे।