भीलवाड़ा / मंगलवार का दिन शहर एंव ज़िले के लिए थोड़ी राहत भरा रहा । मंगलवार को संक्रमितों की संख्या में गिरावट नज़र आई ।जानकरी के मुताबिक़ मंगलवार को 1706 लोगों की सैंपलिंग की जाकर आरटीपीसीआर जांच करवाई गई। इस जांच से संक्रमण के 192 नये केस सामने आये हैं इनमे सुवाणा में 35 और आसींद में 25 बनेडा में 5, बापूनगर और चपरासी कॉलोनी 6-6, चंद्रशेखर आजाद नगर 14, गुलाबपुरा 7, जहाजपुर 10, काशीपुरी 5, कोटडी 16, मांडल 5, मांडलगढ़ 16, पुर 1, सांगानेरी गेट 7,सांगानेर 6, शाहपुरा 15, शास्त्रीनगर 4 और सुभाषनगर में 9 पॉजिटिव शामिल हैं।
previous post
next post