प्रेजेंटेशन द्वारा आरयूआईडीपी व बिजली विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिले में चल रहे शेष सीवरेज कार्यों को अधिकारी जल्द पूरा करवाकर सड़कों का सुदृढ़ीकरण करें,यह बात जिला कलक्टर आशीष मोदी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में संबधित अधिकारियों से कहीं । उन्होंने कहा कि आरयूआईडीपी व यूआईटी समन्वय रखते हुए जल्द शेष रहे सीवरेज व गैस पाइपलाइन के कार्याे को पूरा करें । मोदी ने बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से आरयूआईडीपी व बिजली विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा की एवं जरूरी आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-सजग एप्लीकेशन के माध्यम से विभागीय कार्यों की मोनिटरिंग की जाएगी । उन्होंने बताया कि आगामी समय मे जिले में शिक्षा के स्तर को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत जरूरी कार्यों को पूरा किया जाएगा । जिला कलक्टर ने राज्य स्तर पर लंबित संपर्क व लाइंस पोर्टल के प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए । बैठक में एडीएम (प्रशासन) राजेश गोयल ,जिला परिषद सीईओ शिल्पा सिंह सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।