आज राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की जन्म जयंती के अवसर पर सुखाडिया सर्कल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति भीलवाड़ा मंजू पोखरना ने कहा कि हमें विकास पुरुष मोहनलाल सुखाड़िया से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करना चाहिए एवं प्रदेश के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। ब्लॉक प्रवक्ता दुर्गेश पानेरी ने बताया कि इस अवसर पर जिला सेवा दल जिला अध्यक्ष योगेश सोनी,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपमाला लोट,महिला कांग्रेस महासचिव रेखा भट्ट,महिला जिला उपाध्यक्ष काजल खान,वरिष्ठ कांग्रेसी मेवाराम खोईवाल,जिला संगठन मंत्री सेवादल पप्पू बिश्नोई,मुकेश खोईवाल उपस्तिथ थे।