श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध सेवा समिति द्वारा आयुष चिकित्सालय महात्मा गांधी अस्पताल के परिसर में चर्म रोग शिविर लगाया जायेगा। जिसमे डॉ.अनुराग शर्मा व नर्स अंजना शर्मा ने सभी रोगियों को देखकर उचित सलाह व निःशुल्क दवाईयां दिया जायेगा। समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रहेगा।
श्वास व नई पुरानी खांसी व झुकाम के दो दिवसीय शिविर में 112 रोगी लाभान्वित
श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल महात्मा गांधी परिसर में शिविर लगाया गया। इसमें श्वास में तकलीफ, नई पुरानी खासी सम्बन्धित बिमारी का इलाज किया। इसमें डॉ. मोहिनी मीणा ने सभी रोगियों को देखकर निःशुल्क दवाईयां व भाप दी। यह शिविर वृद्धाश्रम अपना घर में भी लगाया है। समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस दौरान छीतरमल अग्रवाल, इन्दु बंसल व श्यामसुन्दर पारीक ने भी सेवाऐं दी।