भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर समर्पण निधि अभियान के तहत बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के मुख्य अतिथि में मांडल ,सुवाणा, मंगरोप तीनों मंडलों की संयुक्त बैठक हुई। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की निधि अभियान को लेकर हुई बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि आजीवन समर्पण निधि का जो कार्यक्रम पूरे जिले में बहुत तीव्र गति से चल रहा है। आप सभी मंडल अध्यक्ष सहित पूरी टीम समर्पण निधि संयोजक इस कार्यक्रम में तीव्र गति से काम कर रहे हैं इस गति को और बढ़ाया जाए , बैठक में मांडल मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लूहार , सुवाणा मंडल अध्यक्ष लादू लाल जाट, मंगरोप मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह पुरावत सहित तीनों मंडलों के संयोजक सह संयोजक उपस्थित थे।