6 शहरों में होंगे किड्स टैलेंट फेस्ट के ऑडिशन

भीलवाड़ा / ज़िला  निजी शिक्षण संस्थान एवं फ्यूजन ग्रुप व नेट स्कोप इंटरटेनमेंट की ओर से राजस्थान के 6 बड़े शहरों में स्कूली बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए किड्स टैलेंट्स फेस्ट 2023 का ऑडिशन आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां सर्किट हाउस में निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन देवलिया एवं राजस्थान के आयोजक महेंद्र सिंह राठौड़ ने दी, उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले के 3 से 17 वर्ष के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा, राठौड़ ने बताया कि किड्स टैलेंट फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान में पहली बार हो रहा है संस्था द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए 6 बड़े शहरों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, गंगानगर में किड्स टैलेंट फेस्ट ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा और जल्द ही इन शहरों में स्टूडियो बनाए जाएंगे जहां बच्चों को प्रशिक्षित करके उनको काम दिया जाएगा ताकि वो अपना करियर बना सकें।
इसके लिए एक एप्लीकेशन तैयार की गई है जिसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रोफाइल अपलोड कर सकेंगे यही नहीं उनको उनकी क्षमता के अनुसार इंटरटेनमेंट एवं फील्ड में काम करने का अवसर भी मिलेगा, राठौड़ ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतियोगियों को जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान संस्था की ओर से एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया, इस अवसर पर निजी शिक्षण संस्थान के कानूनी सलाहकार शांतिलाल जैन, विक्रांत अग्रवाल एवं मोहम्मद हारुन विशेष रूप से उपस्थित थे।

admin